बीमारी के बाद पहली बार मीडिया के सामने बोले नेगी दा, दर्शको से किया जरूरी एक अनुरोध। देखे वीडियो

लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी जी कल मैक्स हॉस्पिटल से घर पहुच चुके है जिसके बाद आज उन्होंने पहली बार मीडिया से बात की और कहा कि आप सभी दर्शको, श्रोताओ और चाहने वालो की दुआओ के आज में ठीक होकर घर पहुच हू। दिन रात मेरे इलाज में लगे रहे डॉक्टरों का में विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं। त्रिवेंद्र सरकार ने भी मुझे बहोत सहयोग किया है। साथ ही नेगी दा ने सभी चाहने वालो से एक अपील की है उन्होंने इस अटैक से सबक लिया है इसलिए सभी लोग समय समय पर मेडिकल चेकअप जरूर कराये और सुरक्षित रहे।

Previous articleअभिनेत्री मनीषा कोईराला पहुंची हरिद्वार, अपने गुरु पायलट बाबा के आश्रम में रुकी
Next articleकोटद्वार के काशीरामपुर में टूटी सुरक्षा दीवार, 3 बिजली के पोल भी टूटे। जान का खतरा