कोटद्वार। सिद्धबली मंदिर से दो दिन पूर्व हुई बाइक चोरी की घटना का खुलासा आज कोटद्वार पुलिस ने किया। इस संबंध में एएसपी हरीश वर्मा ने थाने में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि विगत 31 जुलाई को टिचर्स कालोनी धामपुर (बिजनौर) उत्तर प्रदेश निवासी अंकुर कुमार पुत्र दिनेश कुमार ने कोटद्वार कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि वह सिद्धबली मंदिर में दर्शन करने गया था। जब वह दर्शन कर मंदिर से नीचे आये तो उनकी बाईक वहां से गायब थी। जिसके तुरन्त बाद ही कोटद्वार पुलिस चोर की तलाश में जुट गई। साथ ही बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह जिम्मीवाल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहम्मद यूनुस खान के नेतृत्व में टीम गठित कर बीती रात देख-रेख शान्ति, कानून व्यवस्था एवं संदिग्ध वाहन व व्यक्ति की चैकिंग के लिए थाना क्षेत्र में रवाना किया गया था। चैंकिग के दौरान सिद्धबली बैरियर पर मुखबीर की सूचना पर पनियाली गेस्ट हाऊस के पीछे जगंल की ओर तीन युवक मोटर साईकिल पर बैठे थे। जिन्हें पुलिस टीम ने दोनों तरफ से घेरकर पकड़कर बाईक के दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा पाये। जिस पर पुलिस टीम तीनों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। जहां पुलिस पूछताछ में युवकों ने अपना नाम ग्राम मौअजमपुरा जैतरा थाना धामपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी पिंटू पुत्र सुशील, अनमोल पुत्र अशोक, स्योहारा चुंगी थाना धामपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी विवेक पुत्र राजकुमार बताया। पुलिस पूछताछ के दौरान युवकों ने विगत दिवस सिद्धबली मंदिर से बाईक चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। साथ ही दूसरी बाईक को एक-डेढ़ माह पहले नजीबाबाद से और तीसरी बाईक को 15-20 दिन पहले धामपुर रेलवे स्टेशन के बाहर से चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। एएसपी हरीश वर्मा ने कहा कि पिंटू और अनमोल जिला बिजनौर में पूर्व में भी मोटर साईकिल चोरी के आरोप में जेल जा चुके है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह जिम्मीवाल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहम्मद यूनुस खान, उपनिरीक्षक सतेंद्र भाटी, कांस्टेबल आबिल अली, कुलदीप सिंह, डिम्पल, सतपाल, विनोद आदि शामिल थे।