Big News: भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड समेत छह राज्यों के गृह सचिव हटाने के दिये आदेश…

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अब लगभग एक महीने का समय ही शेष बचा है। वहीं इससे पहले भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने एक बड़ा एक्शन लिया है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने छह राज्यों के गृह सचिव को हटाने के आदेश दिए है। जिसमें उत्तराखंड सहित गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, और हिमाचल प्रदेश के गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ आयोग ने मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया है।

जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को हटाने के लिए भी कार्रवाई की है। इसके साथ ही, आयोग ने बृहन्मुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल, समेत अतिरिक्त आयुक्तों, उपायुक्तों को हटाने का आदेश दिया है।

वहीं इसके अलावा ही चुनाव आयोग ने सभी राज्य सरकारों को चुनाव संबंधी कार्यों से जुड़े उन अधिकारियों का तबादला करने के निर्देश दिए है, जिनको तीन साल पूरे हो चुके हैं या अपने गृह जिलों में हैं।

Previous articleCongress: कांग्रेस के बड़े नेता हरक सिंह रावत की बहू अनूकृति गुसाईं ने छोड़ा कांग्रेस का दामन ,दिया इस्तीफा…
Next articleUttarakhand: सरकुंडा देवी रोपवे तीन दिन तक रहेगा बंद, जाने क्या है वजह…