पहाड़ की बेटी ने 50 देशों को हराकर किया नाम रोशन

देहरादून- पहाड़ की बेटी भूमिका ने 50 देशों को हराकर दुनिया भर में भारत का नाम रोशन किया है।

वेनिस, इटली में आयोजित वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपयिनशिप में देहरादून की भूमिका शर्मा ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। प्रतियोगिता में शामिल एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी भूमिका ने फाल इन, बॉडी पोजिंग और इंडिविजुअल पोजिंग राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन कर सबसे अधिक अंक प्राप्त किए।

17 व 18 जून को आयोजित वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में कई देशों की 50 महिला बॉडी बिल्डर्स ने हिस्सा लिया।

तीन राउंड की इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजेश्वर नगर फेज-टू, सहस्त्रधारा रोड निवासी भूमिका स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहीं। भूमिका की मां हंसा मनराल शर्मा मौजूदा भारतीय वेटलिफ्टिंग टीम की हेड कोच हैं।

भूमिका ने बताया कि वह तीन वर्षों से लगातार बॉडी बिल्डिंग कर रही हैं।
इसके बाद पुणे में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उन्हें सिल्वर मेडल मिला। भूमिका दून में जसपाल राणा इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन से बीपीएड कर रही हैं। 

Previous articleसुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: सास ससुर के साथ न रहना चाहे पत्नी, तो पती दे सकता है तलाक
Next articleकोटद्वार में मुस्लिम महिला बचपन से पाल रही अनाथ हिन्दू परिवार की बेटी, पति ने छोड़ा तो खुद ही पाला