कोटद्वार। जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास देहरादून में आगामी 19 जून से 13 अगस्त तक पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए भत्र्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में चयन के लिए आगामी 17 जून को जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास लैंसडौन गढ़वाल कार्यालय में शरीरिक मापदण्ड एवं मेडिकल लिया जायेगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास लैंसडौन गढ़वाल के सहायक अधिकारी सीपी धूलिया ने इच्छुक पूर्व सैनिक आश्रित पुत्र स्वयं अपने पिता की डिस्चार्ज बुक व अपने शौक्षिक दस्तावेजों के साथ उक्त तिथि को कार्यालय में उपस्थित होने की अपील की है।