बीईल कोटद्वार के इंजीनियर कर रहे हिमाचल चुनाव के लिए ईवीम मशीन चैक

कोटद्वार/धर्मशाला(हि.प्र)- भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम) की विभिन्न इकाइयों के इंजीनियरों द्वारा हिमाचल प्रदेश के तीन अलग अलग जोन में 16 अगस्त से ईवीएम मशीन की फर्स्ट लेवल चैकिंग (FLC) की शुरुआत की जा चुकी है। इंजीनियरों द्वारा की जा रही इस चैकिंग को इंजीनियर चिन्मय दुबे के नेतृत्व में किया जा रहा है। जिसमे भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड कोटद्वार के इंजीनियर भी शामिल है।

FLC जिला पुस्तकालय धर्मशाला की तीसरी मंजिल पर की जा रही है जहा कई जगह मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ रहा है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के चलते बिना एंट्री पास के कोई भी व्यक्ति अंदर नही जा सकता। ईवीएम स्टोर में हथियारों के साथ सुरक्षा कर्मी मौजूद है। हॉल में प्रत्येक स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगे है जिनका रिकॉर्ड सुरक्षित रखा जा रहा है साथ ही किसी को भी मोबाइल फ़ोन अंदर ले जाने की अनुमति नही है।

FLC के दौरान एडीएम कांगड़ा मस्तराम व तहसीलदार चुन्नीलाल स्वयं मौके पर मौजूद रहे। साथ ही राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के कई अधिकारी व कर्मचारियो ने भी इस कार्य मे अपना योगदान दिया। फिलहाल उम्मीद की जा रही है कि निर्वाचन आयोग अक्टूबर तक हिमाचल में चुनाव की घोषणा कर सकता है।

Previous articleचार दिन में दूसरा रेल हादसा, कैफियत एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त 74 यात्री घायल। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
Next articleये पुलिस सिर्फ 24 घण्टे में करती है हर घटना का खुलासा