पद्मश्री बंसती बिष्ट को मिला मध्यप्रदेश सरकार का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय देवी अहिल्या सम्मान – संजय चौहान

बोलांदी ‘नंदा’ पद्मश्री बंसती बिष्ट को मिला मध्यप्रदेश सरकार का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय देवी अहिल्या सम्मान !
मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय की चौथी वर्षगाँठ पर मध्यप्रदेश शासन के प्रतिष्ठित सम्मानों राष्ट्रीय तुलसी एवं देवी अहिल्या सम्मानों का अलंकरण समारोह भी सम्पन्न हुआ।
इनमें देवी अहिल्या सम्मान से लखनऊ की लोकगायिका कमला श्रीवास्तव, उत्तराखण्ड की लोकगायिका बसंती बिष्ट, इन्दौर की चित्रकार मीरा गुप्ता एवं नारायणपुर बस्तर की आदिवासी गायिका रगबती बघेल को विभूषित किया गया। जबकि तुलसी सम्मान से भीली चित्रकार पेमा फत्या, मालवा के लोकनाट्य माच के गुरु पण्डित ओमप्रकाश शर्मा, महाराष्ट्र के लोक कलाकार प्रभाकर वरलीकर एवं गुजरात के लोकगायक भीखूदान गढ़वी को विभूषित किया गया। सभी कलाकारों को दो-दो लाख रुपये की आयकरमुक्त राशि एवं सम्मान पट्टिका, शाल-श्रीफल प्रदान किए गये। सम्मान ग्रहण करने के पश्चात उर्मिला श्रीवास्तव एवं बसंती बिष्ट का गायन भी हुआ। उर्मिला जी ने अवधी गायन में पारम्परिकता का श्रेष्ठ प्रस्तुत किया वहीं बसंती बिष्ट ने उत्तराखण्ड की प्रचलित पौराणिक कथाओं का गायन किया। इसके पश्चात कोरियोग्र्राफर चन्द्रमाधव बारीक की भव्य प्रस्तुति करमा का प्रदर्शन हुआ जिसमें मध्यप्रदेश और उड़ीसा के सौ से अधिक कलाकारों ने हिस्सा लिया।

लेख- संजय चौहान
फोटो कमल जोशी

Previous articleकोटद्वार डिग्री कॉलेज से की थी योगी आदित्यनाथ ने राजनीति की शुरुआत
Next articleपहाड़ की बेटी का मुख्यमंत्री के नाम पत्र