पहाड़ से लेकर मैदानों तक हो रही भारी बारिश को देखते हुए उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा निदेशालय के महानिदेशक कैप्टन आलोक शेखर तिवारी द्वारा माध्यमिक शिक्षा निदेशक, सचिव- विद्यालयी शिक्षा व समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि जिन स्थानों से बच्चे बरसाती नदी, नालों, गधेरों को पार करके स्कूल आते है उन स्थानों पर अत्यधिक बारिश होने पर अवकाश घोषित किया जाए साथ ही यदि विद्यालय में अवकाश घोषित न भी हो पाया हो तो ऐसे छेत्रो से आने वाले छात्र छात्राओं को उपस्तिथी से मुक्त रखा जाए। साथ ही अभिभावकों को भी निर्देशित करे की वो ऐसे समय पर अपने बच्चो को विद्यालय न भेजे। महानिदेशक कैप्टन आलोक शेखर तिवारी ये भी कहा कि इस निर्देश का पालन शक्ति से व तत्काल किया जाए क्योंकि ये बच्चो की जान से जुड़ा विषय है।