बाघ संरक्षण में लैंसडौन बना दुनिया का सबसे बेहतर वन प्रभाग

उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले में स्तिथ लैंसडौन वन प्रभाग बाघ संरक्षण में कैट्स (कंजर्वेशन एश्योर्ड टाइगर स्टेण्डर्स) की कसौटी पर पूरी दुनिया मे खरा उतरा है वर्ल्ड वाइल्ड फंड द्वारा तय मानकों के आधार पर दुनिया भर में बाघ संरक्षण वाले छेत्रो का सर्वे किया गया जिसकी शुरुआत उत्तराखण्ड में 2015 में हुई। इसमे उत्तराखण्ड के आठ वन प्रभाग शामिल थे। दुनिया भर में हुए इस सर्वे में लैंसडौन वन प्रभाग बाघ संरक्षण के प्रबंधन में अव्वल रहा इसके अतिरिक्त शिकोते अलीन नेशनल पार्क(रूस) दूसरे नंबर पर व चितवन राष्ट्रीय पार्क (नेपाल)तीसरे नंबर पर रहा।

Previous articleदेहरादून: स्वाइन फ्लू का कहर जारी, अब तक 7 कि मौत, 22 और मरीजो की भी पुष्टि
Next articleप्रवक्ताओं और शिक्षकों की भर्ती जल्द