उत्तराखण्ड में बड़ा प्रसाशनिक फेरबदल,11 आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले

देहरादून- उत्तराखण्ड साशन द्वारा आज कई अधिकारियों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए गए है। जिसमे 11 आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारी इस प्रकार है।

आईएएस मनीषा पंवार को सरकारी प्रेस रुड़की का अतिरिक्त चार्ज
डॉ राजेश कुमार को अपर सचिब प्रेस का अतिरिक्त चार्ज

डीएम उधमसिंहनगर नीरज खैरवाल को निदेशक समाज कल्याण का अतिरिक्त चार्ज

डीएम उत्तरकाशी आशिष श्रीवास्तव बने अपर सचिव सीएम

सीडीओ पौड़ी विजय जोगदंड बने नगर आयुक्त दून

आशीष चौहान सीडीओ पिथौरागढ़ बने डीएम उत्तरकाशी

वंदना संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल से सीडीओ पिथौरागढ़

नए आईएएस अभिषेक रुहेला को जॉइंट मजिस्ट्रेट नैनीताल का चार्ज

मयूर दीक्षित जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की सीडीओ अल्मोड़ा बनाये गए

हिमांशु खुराना आईएएस जॉइंट मजिस्ट्रेट रानीखेत बने

निकिता खंडेलवाल जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की बनी

जीवन नगन्याल सीडीओ अल्मोड़ा से राजस्व परिषद दून

सुश्री रवनीत चीमा भेजी गई सीडीओ पौड़ी

बीके मिश्रा सिटी मजिस्ट्रट हरिद्वार से ADM हरिद्वार

अबिषेक त्रिपाठी ADM प्रसाशन उपनिदेशक शहरी विकास बने

विप्रा त्रिवेदी उपनिदेशक शहरी विकास निदेशालय का अतिरिक्त चार्ज दिया गया

के के मिश्र GM चीनी मिल बाजपुर MNA काशीपुर का अतिरिक्त चार्ज

उत्तम सिंह चौहान MNA काशीपुर से विशेष भूमि अधिकारी उधमसिंहनगर भेजे गए।

Previous articleकोटद्वार में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास से हंगामा, मामला कोतवाली पहुचा। पौड़ी जैसी घटना
Next articleपेट्रोल-डीजल हुआ दो रुपये सस्ता। केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी घटाई