कोटद्वार। कोटद्वार में ऑटो चालकों का गुंडाराज और मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है, इसका जीता जागता उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला। जब ई-रिक्शा चालक ने ऑटो चालक पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि गत शुक्रवार देर सांय ऑटो स्टैण्ड नंबर 3 के ऑटो चालकों ने सवारी भरने को लेकर मारपीट कर उनसे लगभग 800 रूपये छीन लिये। ई रिक्शा चालक ने कोतवाली में तहरीर दर्ज कराकर उचित कार्यवाही की मांग की है।कोतवाली में दी तहरीर में ई रिक्शा चालक जावेद पुत्र शाह आलम ने कहा कि गत शुक्रवार देर सांय गढ़वाल टाकीज के पास से सवारी लेकर जा रहा था। तभी ऑटो स्टैण्ड नंबर 3 के ऑटो चालकों ने उनके साथ मारपीट कर सवारी उतार दी। जब उसने इसका विरोध किया तो वह उससे गाली गलौच करने लगा। विरोध करने पर ऑटो चालक ने अपने ऑटो के अंदर रखे डंडे से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसके पैर में चोटे आ गई। उन्होंने करीब आठ सौ रूपये छीन लिये। साथ ही दोबारा इस रूट पर ई रिक्शा चलाने पर रिक्शा पर आग लगाने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी ऑॅटो चालकों द्वारा ई रिक्शा चालकों का उत्पीड़न किया गया है। इस संबंध में वह पूर्व में भी कई बार पुलिस से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन ऑटो चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती।
उन्होंने पुलिस से आरोपी ऑटो चालकों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है। वही ई रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष प्रवीण के नेतृत्व में महासचिव सरफराज अहमद, उपाध्यक्ष प्रदीप भट्ट, जयदीप भंडारी, कोषाध्यक्ष सचिन कुमार, मनीष कुमार रावत, पवन नैनवाल, संजय ढौडियाल ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेन्द्र कठैत से वार्ता कर जल्द ही मामले में कार्यवाही की मांग की। जिस पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेन्द्र कठैत ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।