आतंकियों की पुलिस चौकी में ग्रेनेड हमला करने की कोशिश नाकामयाब

देहरादून: रामबन जिले में आतंकियों की ग्रेनेड हमले करने की कोशिश नाकामयाब हो गयी हैं| निशाना चुकने के कारण यह ग्रेनेड अहाते में गिरकर फट गया। इससे किसी के जख्मी होने की कोई सुचना सामने नही आई हैं|

रामबन जिले के गूल पुलिस थाने के अंतर्गत इंद पुलिस चौकी पर आतंकियों ने मंगलवार सुबह पांच बजे ग्रेनेड से हमला किया। आतंकियों का निशाना चूकने से ग्रेनेड पुलिस चौकी की छत से टकराकर अहाते में गिरकर फट गया। इससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

हादसे के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया परंतु दहशतगर्दों का कोई सुराग नहीं मिला। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स ने ली है। हमले के बाद जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

हमले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि इंद पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया गया। ग्रेनेड छत से टकराकर जमीन पर गिरने के बाद फट गया। किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। जहां ग्रेनेड गिरा था वहां एक गड्ढा बन गया है। हमले के बाद पूरे इलाके में अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सचेत रहने की सलाह दी गई है। फोरेंसिक विभाग की टीम ने विस्फोटक की प्रकृति का पता लगाने के लिए घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। 

बताया जाता है कि चिनाब वैली 90 के दशक में आतंकियों का गढ़ रही है। वहां व्यापक पैमाने पर आतंकी घटनाएं हुईं। इस प्रकार की गतिविधियों के जरिये वहां आतंकवाद को फिर से जिंदा करने की कोशिश की जा रही है। 

Previous articleकालागढ़ टाइगर रिजर्व में बिना स्वीकृति के सरकारी धन खर्च करने पर खुली अधिकारियों की पोल
Next article‘हर घर तिरंगा’ अभियान के चलते विपक्ष ने लगाई जवाहरलाल नेहरु के साथ तिरंगे की डीपी, आरएसएस पर साधा निशाना