अब उत्तराखण्ड के अश्विनी लोहानी बने रेलवे बोर्ड के चैयरमेन

नई दिल्ली- चार दिन में दो बड़े रेल हादसे होने के बाद मंगलवार को ए.के मित्तल ने रेलवे बोर्ड के चैयरमेन पद से इस्तीफा दे दिया है जिसके बाद कल उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया गया। जिसके बाद अब अश्विनी लोहानी को रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। लोहानी एयर इंडिया विमान कंपनी के चैयरमेन है इससे पूर्व वे मध्य प्रदेश पर्यटक विकास निगम के प्रबंध निदेशक भी रहे। आपको बता दें कि लोहानी मूल रूप से उत्तराखण्ड के कुमाऊ मंडल के निवासी है। जो आईटीडीसी के भी चेयरमैन रह चुके हैं। लोहानी दिल्ली में रेल म्यूजियम के निदेशक के रूप में भी काम कर चुके हैं।

अश्विनी लोहानी 4 इंजीनियरिंग डिग्री ले चुके हैं। इनमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग शामिल हैं। वे मध्य प्रदेश टूरिज्म डेवेलपमेंट कॉरपोरेशन के भी कमिश्नर और प्रबंध निदेशक भी रहे हैं।

Previous articleकोटद्वार के छात्रनेता आखिर छात्रहित में क्या सोचते है, आइये जानते है
Next articleनकली महिला दरोगा चढ़ी पुलिस के हत्थे, वाहन चैकिंग के दौरान खुली पोल