हरिद्वार-ऋषिकेश में मनमाना किराया वसूल करने वाले वाहन सीज

ऋषिकेश : हरिद्वार से लेकर राम झूला तक जाने वाली सवारियों से बस से तिगुना किराये पर सवारी बुक करने वाले चार तिपहिया वाहनों को एआरटीओ ने सीज कर दिया।

एआरटीओ कार्यालय में परिवहन कर अधिकारी प्रथम कुलवंत सिंह चौहान ने बताया कि पिछले काफी समय से मनमाना किराया वसूले जाने की शिकायत मिल रही थी। कांवड़ यात्रा को देखते हुए सभी तिपहिया यूनियन पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि वह ओवर रेटिंग और ओवर लोडिंग कर अभी से सख्ती के साथ रोक लगाएं। शनिवार को विभाग की टीम ने जांच के दौरान दो विक्रम और दो ऑटो रिक्शा सीज कर दिए। ऑटो रिक्शा हरिद्वार से राम झूला तक की सवारी बैठाए हुए थे। पूछताछ के बाद पता चला कि प्रति सवारी सौ रुपये किराया वसूला गया था। विक्रम वाहनों द्वारा भी 70 रुपये प्रति यात्री वसूले गए थे। सीज विक्रम ऋषिकेश सेंटर के हैं और ऑटो रिक्शा हरिद्वार सेंटर के हैं। चारों वाहनों को सीज कर आरटीओ कार्यालय परिसर में खड़ा कराया गया है।

Previous articleफेसबुक में भारत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी लिखने वाला गिरफ्तार
Next articleयूपी में 23 जेल अधीक्षकों के हुए तबादले