पौड़ी जनपद में छात्रा से फिर हुई छेड़छाड़, अपहरण का भी प्रयास। यूपी के बिजनौर के है आरोपी

पौड़ी। पौड़ी जनपद में पिछले कुछ समय से आपराधिक घटनाये लगातार बढ़ी है। वही जनपद के चाकीसैंण क्षेत्र में एक छात्रा से छेड़छाड़ कर उसके कमरे में घुसकर अगवा करने का प्रयास करने और मोबाइल लूटकर ले जाने सहित छात्रा की फेसबुक आइडी हैक करने का मामला भी सामने आया है। इस संबंध में राजस्व पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र की छात्रा से आरोपी पिछले लंबे समय से छेड़छाड़ करने सहित उसे परेशान कर रहे थे। तहरीर में कहा गया है कि पहले 22 अप्रैल को आरोपी अश्वनी कुमार और उसका साथी रवि सैनी उसके किराए के कमरे में घुसे और उसे अगवा करने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी उसका मोबाइल फोन लूटकर ले गए। इसके बाद 11 सितंबर को भी छात्रा का रास्ता रोका गया और उसके साथ अश्लीलता की गई। यही नहीं छात्रा की सोशल साइट भी हैक कर दी गई। छात्रा को इसके जरिए भी प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी दी गई और अभद्रता की गई। मामले में छात्रा की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसडीएम थलीसैंण केएस मेहता ने बताया है कि आरोपी अश्वनी कुमार कभी-कभी क्षेत्र में आता है और मूल रूप से बिजनौर जनपद का रहना वाला है। जबकि रवि सैनी की स्थानीय बाजार में मोबाइल की दुकान है। मुकदमा दर्ज कर अब जांच शुरू कर दी गई है। लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से जनपद की बिगड़ती कानून व्यवस्था साफ दिख रही है।

Previous articleहल्द्वानी की सोनम बनी जज, इंटरव्यू में पूछे गए ये सवाल
Next articleप्रसाशन ने की शांतिपूर्ण और सुरक्षित दीवाली को लेकर बैठक, नेता बने व्यापारियों ने किया विरोध