महिला को आंटी बोलना पड़ा भारी, मौके पर पहुची पुलिस

गाजियाबाद- यूपी के गाजियाबाद में युवको को महिला से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया। मामला शनिवार का है जब कमला नेहरू नगर स्थित नशा मुक्ति केंद्र के निकट दोपहर में एक महिला ने फ़ोन पर पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी कि कुछ युवकों द्वारा उससे छेड़छाड़ की जा रही है। सूचना पर पीआरवी डायल 100 गाड़ी से पुलिस वहां पहुंची और चारों आरोपी युवकों को पकड़कर कविनगर थाने ले आई। महिला ने पुलिस को बताया कि युवक उसे बार बार आंटी कहकर छेड़ रहे थे। जिसके बाद उन्हें ये कदम उठाना पड़ा। हालांकि इस सम्बंध में महिला द्वारा युवको के खिलाफ कोई लिखित शिकायत न दिए जाने पर युवको को भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

इस बारे में कविनगर कोतवाली के प्रभारी समरजीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा फ़ोन पर की गई शिकायत पर आरोपियों को थाने ले आया गया लेकिन लिखित शिकायत न देने पर युवकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

Previous articleसीएम योगी की तस्वीर से विवाह करने वाली महिलाओं पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज
Next articleदेहरादून में एटीएम लूटने और गार्ड को घायल करने वाले अपराधी को पुलिस ने बिजनौर से किया गिरफ्तार