अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के कोच पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली- पिछले कुछ समय से चल रहे कप्तान विराट कोहली के साथ अनिल कुंबले के मतभेद में नया मोड़ आ गया जब उन्होंने टीम इंडिया के मुख्य कोच पद से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। हालांकि आइसीसी के वार्षिक सम्मेलन के लिए लंदन में मौजूद बीसीसीआइ के किसी भी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह माना जा रहा है कि उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले ही कोहली और कुंबले में मतभेद की खबरें सामने आई थीं। इसके बाद कोच और कप्तान में सब कुछ सही न होने की बातें लगातार सामने आ रही थीं। हालांकि कोहली मन-मुटाव की खबरों को नकारते रहे, लेकिन अब कुंबले के इस्तीफे की खबरों के बाद यह माना जा रहा है कि उनकी पटरी नहीं बैठ रही थी। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी कप्तान और मुख्य कोच के बीच अधिक संवाद देखने को नहीं मिला था।



Previous articleअवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
Next articleकोटद्वार में स्कूल से स्कूटी व अन्य सामान चोरी