रॉ चीफ अनिल धस्माना उत्तराखंड में अपने गांव पहुंचे

देहरादून- Raw चीफ अनिल धस्माना ने मंगलवार को कोटद्वार के  सिद्धबली धाम के दर्शन किए। रॉ चीफ ने बताया कि वह हर साल अपने कुलदेवता की पूजा के लिए ताड़केश्वर धाम आते हैं। 

मूल रूप से उत्तराखंड के जयहरीखाल ब्लॉक के तोली गांव में साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले रॉ चीफ अनिल धस्माना का बचपन काफी अभावों में गुजरा। लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत के दाम पर आज देश के सर्वोच्च पद पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

आज भी उनका  पुश्तैनी मकान उनके गांव में मौजूद है।

अनिल धस्माना को  बलूचिस्तान और आतंकवाद निरोधी मामलों में लंबा अनुभव है।

photo Hindustan

Previous articleलोक देवताओं को भी संरक्षण की जरुरत है – Subhash Taraan
Next articleप्रदूषण फैला रही स्टील फैक्ट्रियों के खिलाफ फिर से आक्रोश