पौड़ी जनपद के रिखणीखाल की छात्राएं आंध्र प्रदेश में दिखाएंगी प्रतिभा। सुप्रिया और सविता का प्रदेश की टीम में चयन

अवनीश अग्निहोत्री (कोटद्वार)

उत्तराखंड के पहाड़ी छेत्रो में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमराने लगी है जिस कारण कई सरकारी स्कूल उजड़ने की कगार पर है। गाँवों के जिन लोगो की आर्थिक स्तिथी ठीक है वो अपने बच्चों को पढ़ाने के लिये शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं, मगर गरीब परिवारों के पास कोई विकल्प न होने के कारण उनके बच्चे मजबूरी में दाल-भात खाने अवश्य स्कूलों में हाजिरी लगा रहे हैं। बदहाल स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिए कुर्सी-मेज तो दूर, टाट- पट्टी तक का अभाव है। अध्यापकों की कमी, संकुचित कमरे, पानी व शौचालय रहित परिसरों में शिक्षा दम तोड़ रही है। और इसका प्रभाव छात्रो से ज्यादा छात्राओ पर होता दिखता है जिस कारण पहाड़ की बेटियां शिक्षा से दूर होने लगी है।वही दूसरी ओर एक विद्यालय ऐसा भी है जहां के अध्यापको और छात्र-छात्राओं की कड़ी मेहनत और लगन के चलते उन्होंने प्रदेश भर में विद्यालय का नाम किया है और ये साबित कर दिखाया कि पहाड़ के बच्चों में भी हुनर की कमी नही। वर्तमान में इस विद्यालय की दो छात्राएं रास्ट्रीय स्तर पर भी खेलने जा रही है।

राजकीय इंटर कॉलेज सिद्धखाल के पीटीआई रविन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में ब्लॉक स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रा०ई०कॉ० सिद्धखाल ‘अंडर 17 बालिका’ कॉलेज की 6 छात्राएं जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई जिनमे सुप्रिया, सविता, सरिता, सलोनी, करिश्मा, सिमरन रही। जिसके बाद जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कोटद्वार में किया गया जिसमें रिखणीखाल ब्लॉक की टीम विजेता रही तथा रा०ई०का० सिद्धखाल विद्यालय की 4 छात्राओं सुप्रिया, सविता,सरिता, सलोनी का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु पौड़ी की टीम में हुआ।इसके पश्चात राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन गोपेश्वर (चमोली) में किया गया। जिसमें पौड़ी जनपद की टीम उपविजेता रही थी। जिसमे रा०ई०का० सिद्धखाल की दसवीं कक्षा की दो छात्राओ सुप्रिया व सविता का चयन आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए राज्य की टीम में हुआ। जिसमें प्रतिभाग करने के लिए दोनों छात्राएं प्रदेश की टीम में शामिल होकर 24 अक्टूबर को देहरादून से प्रस्थान करेगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार शर्मा ने बताया कि सुप्रिया खेल के साथ ही पढ़ाई में भी अव्वल रहती है और कक्षा में प्रथम आती है। यही नही ब्लॉक स्तरीय सेमिनार में भी सुप्रिया कही बार बाजी मार चुकी है। सुप्रिया के बारे में भौतिक विज्ञान की अध्यापिका रीना रावत ने बताया कि वो ब्लॉक स्तर पर कई बार साइंस सेमिनार, क्विज और ड्रामा आदि में भी कई पदक जीत चुकी हैं।सुप्रिया पूर्व में भी खेल में रास्ट्रीय स्तर तक प्रतिभाग कर चुकी है इसके साथ ही एक बार आर्थिक स्तिथी ठीक न हो पाने के कारण वो खेलने से रह गयी थी। लेकिन विद्यालय के अध्यापकों के अनुसार इस तरह के प्रतिभाशाली बच्चो को वो आर्थिक रूप से भी सहायता करेंगे जिससे वो अपने और परिवार के हर सपने को पूरा कर सकें।

Previous articleगूगल ने किया पंडित नैन सिंह रावत का सम्मान, खुद में चलता फिरता गूगल थे नैन सिंह
Next articleअब पेंशन कोषागार से नही, बैंकों से मिलेगी