अमरनाथ हमले के बाद देहरादून में भी सतर्कता बढ़ाई गई

देहरादून- सोमवार रात अमरनाथ में श्रद्धालुओं से भरी बस पर हुए आतंकी हमले के बाद देहरादून में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। देर रात रेलवे और बस स्टेशनों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग की गई, साथ ही आइएमए व अन्य राष्ट्रीय संस्थानों के आसपास पुलिस को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
एसपी सिटी पीके राय ने बताया कि सोमवार को राष्ट्रपति के देहरादून में होने की वजह से पुलिस पहले ही अलर्ट थी। मगर, देर रात अमरनाथ में आतंकी हमले की खबर मिलने के बाद चेकिंग और बढ़ा दी गई। शहर के मुख्य मार्गो के अलावा रेलवे स्टेशन व आइएसबीटी पर आने वाले यात्रियों की चेकिंग कराई जा रही है। चीता टीमों को रात में लगातार गश्त पर रहने और संदिग्ध लोगों पर नजर रखने को कहा है। बाहरी व्यक्तियों की आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है। आइएमए समेत अन्य राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों के आसपास भी पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

Previous articleभारी बारिश के अलर्ट से अगले 48 घंटे के लिए रोकी गयी चारधाम यात्रा
Next articleभागिरथी में वाहन गिरा, चालक की मौत