अमरनाथ हमले पर ईंट का जवाब पत्थर से देगा पहाड़ी शेर

कल रात जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में जो हुआ, उससे पूरा देश सन्न हो चुका है। एक बार फिर से देश की जनता हैरान रह गई। माना जा रहा है कि इस आतंकी हमले का सूत्रधार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा है। सुरक्षा एजेंसियों के सभी बड़े अफसर सुरक्षा जायजों की समीक्षा में लगे हैं। इस बीच देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी अधिकारियों की एक मीटिंग बुलाई है। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में एक बार फिर से आतंकियों को उन्हीं के तरीके से जवाब देने का प्लान तैयार किया जा रहा है। सुनने में ये भी आ रहा है कि एक बार फिर से पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की जा सकती है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार सुबह एक मीटिंग बुलाई। इस मीटिंग में सुरक्षा हालात की समीक्षा की गई। एनएसए अजीत डोभाल को इस मीटिंग में खास तौर पर बुलाया गया है। जो इस प्रकार की घटनाओं में ईंट का जवाब पत्थर से देने के माहिर माने जाते है

Previous articleभागिरथी में वाहन गिरा, चालक की मौत
Next articleउत्तराखण्ड में सेवाएं देंगे सेना के रिटायर्ड डॉक्टर, 100 से ज्यादा डॉक्टरों के आये आवेदन। अच्छी पहल