भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद आईबी पर जारी हुआ अलर्ट

देहरादून: अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। पूरे इलाके में सुरक्षाबल लगातार गश्त कर रहे हैं। 

बता दें, मेंढर में तैनात सेना के अधिकारियों को कुछ क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्ति देखे जाने की सूचनाएं मिली थी। जिस पर सेना द्वारा पुलिस व एसओजी को साथ लेकर उप जिले के कई क्षेत्रों में एक साथ तलाशी अभियान शुरू किए। जो दिन भर जारी रहे।

Previous articleश्रद्धा वालकर हत्याकांड: महरौली में मिलीं हड्डियों का पिता से मिला डीएनए
Next articleकड़ी ठण्ड से बचाव व्यवस्थाओं को लेकर उप जिलाधिकारी ने दिए अधिकारीयों को निर्देश