Akhanda 2 Box Office: नंदमुरी बालकृष्ण की ‘अखंडा 2’ ने पहले दिन की कमाई का खोला खाता, क्या ‘धुरंधर’ को दे पाई टक्कर?

‘अखंडा 2’ पहले दिन की कमाई: क्या ‘धुरंधर’ के सामने टिक पाई बालकृष्ण की फिल्म?

साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अखंडा 2’ शुक्रवार को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह देखने को मिला, लेकिन क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर पाई और क्या यह हिंदी फिल्म ‘धुरंधर’ को चुनौती देने में सफल रही? आइए जानते हैं पहले दिन के कलेक्शन की पूरी रिपोर्ट।


पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ट्रेड पेज सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार,

  • ओपनिंग डे कलेक्शन: ₹12.5 करोड़

  • प्री-सेल (प्री बुकिंग): ₹7.8 करोड़

  • कुल पहले दिन की कमाई: ₹20.3 करोड़

इस तरह फिल्म ने मजबूत शुरुआत की है और अपने फैनबेस के कारण अच्छे ओपनिंग नंबर रिकॉर्ड किए हैं। यह आंकड़े बताते हैं कि दर्शकों में बालकृष्ण की स्टारपावर आज भी बरकरार है।


फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण ने डबल रोल निभाकर फैंस का दिल जीता। उनके साथ फिल्म में ये कलाकार नजर आए—

  • मुरली कृष्ण

  • संयुक्ता मेनन

  • हर्षाली मल्होत्रा

  • जगपति बाबू

हर्षाली मल्होत्रा, जिन्हें दर्शक ‘बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी के रूप में भली-भांति जानते हैं, इस फिल्म में बालकृष्ण की बेटी की भूमिका में दिखाई दीं।


‘धुरंधर’ से तुलना में पीछे रही ‘अखंडा 2’

दूसरी ओर, इस समय सिनेमाघरों में हिंदी फिल्म ‘धुरंधर’ का शानदार जलवा कायम है। फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन तक कुल:

  • ₹236.45 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

  • शुक्रवार का कलेक्शन ही ₹29.2 करोड़ रहा।

इस तुलना में ‘अखंडा 2’ पहले दिन की कमाई के मामले में स्पष्ट रूप से पीछे रह जाती है।

Previous articleUttarakhand IPS Transfer: प्रदेश में 15 आईपीएस अफसरों के तबादले, तृप्ति भट्ट बनीं अपर सचिव गृह