पौड़ी जिले के कालागढ़ में अजगर ने बंदर को निवाला बनाया

कोटद्वार/कालागढ़। पौड़ी जिले के कालागढ़ में अजगर ने एक बंदर को अपना निवाला बनाया।
मामला उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कालागढ़ क्षेत्र का है। बीते रोज(सोमवार को) रामगंगा बांध की आवासीय कॉलोनी के बड़े शिव मंदिर के पास झाड़ियों में एक विशालकाय अजगर छुपा हुआ था। इस दौरान वहां नटखट बंदर उछलता कूदता वहां पहुंचा। शिकार के लिए शांत बैठे अजगर से अंजान बंदर वहां अपनी मस्ती कर रहा था, तभी अजगर ने उसे दबोच लिया। अजगर को बंदर निगलते हुए देखने को आस पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
बाद में भीड़ में से ही एक व्यक्ति ने वन छेत्राधिकारी को सूचना दी जिसके बाद मौके पर रेंजर आर.के भट्ट पहुचे और वन विभाग के कर्मचारियों ने अजगर को बोरे में बंद करके जंगल में छोड़ दिया।

Previous articleभारी बारिश के चलते पौड़ी जिले में बंद है ये सड़के, यात्रा शुरू करने से पहले रक्खे ध्यान
Next articleचमोली में कीड़ाजड़ी के साथ युवक गिरफ्तार, अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में आठ लाख रुपये है इसकी कीमत