होमगार्डों को कोल्ड ड्रिंक पिलाकर फरार हुए बाल कैदी

आगरा- ताजनगरी आगरा मे तीन बाल कैदी होमगार्डो को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर फरार हो गये है। जानकारी के मुताबिक फरार हुए तीनो कैदी रेप के मामले मे निरूद्ध थे। घटना के बाद होमगार्डो को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है जहा डॉक्टरों ने उनकी हालत अब सामान्य बताई है। वही डीएम के निरीक्षण के दो दिन बाद सामने आयी इस तरह की घटना से हड़कम्प मच गया है।

Previous articleशिकायत लेकर थाने पहुचा फौजी, थानेदार बोले कश्मीर में तो पत्थर खाते हो अब यहां भी खाओगे
Next articleकागजो में ही बना स्कूल का कक्ष