कोटद्वार में वकील पर बदमाशो ने दिन-दहाड़े चलाई गोली, दहशत का माहौल। रास्ते मे मौत

कोटद्वार। पिछले कुछ दिनों से कोटद्वार में अपराध लगातार बढ़ रहे है। वही आज एक अधिवक्ता को सरेआम दिनदहाड़े गोली मारे जाने की घटना से छेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएल रोड़ निवासी अधिवक्ता सुशील रघुवंशी पुत्र दिलवर रघुवंशी बुद्धवार सुबह लगभगे 11 बजे अपने घर के बाहर खड़े थे।

इसी बीच अचानक उनके सामने एक कार रुकी जिसमे से दो अज्ञात व्यक्ति उतरे और सुशील पर गोली चलाकर फरार हो गये। गोली की आवाज के साथ उनके चिल्लाने की आवाज सुनते ही आस पास के लोग वहां इकट्ठा हो गए। साथ ही उनके पड़ोसी सुरेश तिवारी उन्हें घायल हालत में देखते ही राजकीय संयुक्त चिकित्सालय ले आयें। जिसके बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया। इस संबंध में सीएमओ डॉ0 आईएस सामंत ने जानकारी दी कि पीठ में गोली लगने से गोली स्पाइन में जा चुकी है। जिससे उनके पांव काम नहीं कर रहे है। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बाहर रैफर कर दिया है। कोतवाल उत्तम सिंह जिम्मीवाल ने बताया कि सुशील ने बयान में कुछ लोगों के नाम बताये है। जो कुछ समय से उनके पीछे पड़े थे। घर के पास में लगे सीसीटीवी के फुटेज भी देखे जा रहे है और पुलिस जांच में जुटी है। वही कुछ घंटों बाद खबर मिली कि अधिवक्ता सुशील रघुवंशी ने रास्ते मे दम तोड़ दिया।

Previous articleपौड़ी में पोस्ट ऑफिस की सेवाएं ठप, सर्वर डाउन होने से रुके ज्यादातर काम
Next articleपौड़ी- कोटद्वार मार्ग पर ट्रक और स्कूटी में भिड़ंत, मौके पर एक कि मौत दो घायल