खेलों को बढ़ावा देने के लिये हरियाणा और उत्तराखण्ड बनेंगे सहयोगी, दोनों के बीच साझा हुई कार्ययोजना

-मुख्यमंत्री एवं खेलमंत्री के निर्देश पर राज्य के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने खेल विभाग के अधिकारियों के साथ हरियाणा के अधिकारियों से किया विचार विमर्श

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व खेल मंत्री रेखा आर्य के निर्देशों के बाद सोमवार को उत्तराखण्ड राज्य के विशेष प्रमुख सचिव ,अभिनव कुमार समेत कई अन्य अधिकारियों और हरियाणा के अधिकारियों की बैठक हुईI इस दौरान पंचकुला स्थित हरियाणा के खेल विभाग मुख्यालय में वहां पर संचालित विभिन्न खेल योजनाओं को लेकर हरियाणा के अधिकारियों और उत्तराखण्ड खेल विभाग के अधिकारियों के बीच चर्चा हुई।

इस मौके पर हरियाणा राज्य में संचालित खेल प्रशिक्षण कार्यक्रमों, प्रशिक्षकों की तैनाती खेल अवस्थापना सुविधाओं का विकास एवं उनका अनुरक्षण, खेल नर्सरियों की स्थापना, खिलाड़ियों के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ खेलों में उच्च प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राजकीय सेवा में नियुक्ति दिये जाने सम्बन्धी प्रक्रिया पर हरियाणा राज्य की ओर से प्रस्तुतिकरण दिया गया एवं उस पर विस्तार से चर्चा की गयी।

विशेष प्रमुख सचिव उत्तराखण्ड ने राज्य की नई खेल नीति एवं छात्रवृत्ति योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी हरियाणा राज्य की ओर से सुझाव दिया कि छात्रवृत्ति के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर खेल नर्सरियां विकसित की जाए, जिससे स्थानीय स्तर पर किशोर-किशोरियों को खेल सम्बन्धी प्रशिक्षण प्राप्त होने के साथ वे उच्च स्तरीय प्रशिक्षण हेतु तैयार हो सके।

बैठक के बाद उत्तराखण्ड के अधिकारियों ने ताऊ देवी लाल खेल परिसर, पंचकुला का भी निरीक्षण करने के साथ अवस्थापना सुविधाओं एवं उनके संचालन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।

बैठक में निदेशक खेल, गिरधारी सिंह रावत, संयुक्त निदेशक खेल डॉ. धर्मेन्द्र प्रकाश भट्ट, एवं हरियाणा राज्य की ओर से निदेशक खेल पंकज नैन, आईपीएस एवं अपर निदेशक खेल विवेक पदम सिंह ने भी प्रतिभाग किया।

Previous articleअग्निपथ योजना से जुड़ी सभी याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट में किया ट्रांसफर
Next articleउपराष्ट्रपति पद के लिए मार्गरेट अल्वा ने दाखिल किया अपना नामांकन