हल्द्वानी से बेरीनाग जा रही मैक्स खाई में गिरी, 3 की मौत 7 घायल

अल्मोड़ा- भेसियाछाना ब्लॉक के सेराघाट के पास एक बुलेरो खाई में गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत, 7 यात्री घायल। घायलों को अल्मोड़ा लाया जा रहा है। हल्द्वानी से बेरीनाग को जा रही बुलेरो बुधवार सुबह सेराघाट मंगलता के टानी के पास गहरी खाई में गिर गई। बताया जाता है वाहन में 10 लोग सवार थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मृतकों के शव निकाले। जबकि घायलों को धौलछीना और अल्मोड़ा को रेफर कर दिया है।



Previous articleजवानों की मौत का आडिट क्यों नहीं होता?
Next articleबजट सत्र के दौरान देहरादून जाते समय ये बात रक्खे ध्यान