Accident: लैंसडॉन घूमने आए पर्यटकों की कार गिरी गड्ढे में, हादसे में तीन साल की मासूम की हुई मौत…

उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसों की खबर आ रही हैं। यहां सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। वहीं इसी बीच लैंसडौन धूरा मार्ग से बड़े हादसे की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां पर्यटकों का वाहन हादसे का शिकार होने से एक तीन वर्षीय बच्ची की माैत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। वहीं पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।

जानकारी के अनुसार ये पर्यटक रोहतक(हरियाणा) से लैंसडौन घूमने के लिए आए थे। जो धूरा स्थित एक रिजाॅर्ट में रुके थे। बीते शनिवार रात वह चेक आउट के बाद धूरा से लैंसडौन वापसी कर रहे थे। लेकिन इसी दाैरान अचानक उनकी कार बंशीघाट शमशान घाट के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर 10 मीटर गहरे खड्डे में गिर गई।

जहां मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुँच रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला। और उन्हें छावनी चिकित्सालय पहुंचाया गया। लेकिन यहां उपचार दौरान तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई है। जिसका नाम शानू बताया जा रहा है। वहीं घायलों को प्रथम उपचार के बाद कोटद्वार चिकित्सालय रेफर किया गया है। जहाँ उनका उपचार चल रहा है।

Previous articleUttarakhand : प्रदेश में जंगल की आग बुझाने वाले को मिलेगा एक लाख तक इनाम, सरकार ने की इसकी पहल…
Next articleUttarakhand : प्रदेश में हर महीने नहीं अब हर 15 दिन में आएगा इनका बिजली बिल,ये हुए बदलाव…