जयहरीखाल इंटर कालेज की छात्रा से छेडछाड का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

लैन्सडौन। लैंसडौन के अंतर्गत राइका जयहरीखाल की 12वीं की छात्रा से छेडछाड का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार जयहरीखाल इंटर कालेज में विगत दिनों कॉर्मस की 12वीं कक्षा की छात्रा से कमरा बंद कर छेडछाड करने वाला उसी कालेज के आरोपी शिक्षको को कोटद्वार बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताते चले कि विगत दिनों जयहरीखाल इंटर कॉलेज में अध्ययनरत कॉर्मस की एक छात्रा से उसी विद्यालय के शिक्षक अफजल महबूब द्वारा बंद कमरे में छेड़छाड़ की गयी थी। मामला छात्रा द्वारा कोतवाली लैन्सडौन में दर्ज करवाने के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिये लगातार दबिश दे रही थी। थाना इंचार्ज महेश चन्द्र पूर्वाल ने बताया कि आज सुबह मुखबिर की सूचना पर आरोपी शिक्षक को कोटद्वार बस अड्डे के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया हैं। लैन्सडौन कोतवाली में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक नीरज कुमार की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी शिक्षक को पौड़ी जिला न्यायालय में पेश करने के लिये पौड़ी भेज दिया गया है।

Previous articleखुशखबरी! दिवाली ऑफर ब्रांडेड कपड़ो पर भारी छूट
Next articleउत्तराखण्ड में शिक्षकों ने छात्राओ से फिर की अश्लील हरकत। घटना के बाद से शिक्षक फरार