कोटद्वार। कोटद्वार-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुगड्डा के निकट बादल फटने से दो पैदल पुल बह गये। जिस कारण जमरगड्डी, नेगणी व दरियालसौड आदि छेत्रो का सम्पर्क कट गया।
जानकारी के अनुसार कल देर रात तेज बारिश के साथ बादल फटने से आमसौड़ से कुछ दूरी पर ढाबे के पास बने यात्री सेड से जमरगड्डी जाने वाले पैदल मार्ग पर लगभग 400 मीटर रास्ते से गधेरे में उफान आ गया। जिस कारण गधेरे का पानी दो जगह बंट गया। जिससे मुख्य सड़क को तो कोई नुकसान तो नही हुआ लेकिन गांव जाने वाली पैदल पुलिया बह गई है।