कोटद्वार-पौड़ी मार्ग पर आमसौड़ के निकट बादल फटा, दो पुलिया बही। एनएच सुरक्षित

कोटद्वार। कोटद्वार-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुगड्डा के निकट बादल फटने से दो पैदल पुल बह गये। जिस कारण जमरगड्डी, नेगणी व दरियालसौड आदि छेत्रो का सम्पर्क कट गया।
जानकारी के अनुसार कल देर रात तेज बारिश के साथ बादल फटने से आमसौड़ से कुछ दूरी पर ढाबे के पास बने यात्री सेड से जमरगड्डी जाने वाले पैदल मार्ग पर लगभग 400 मीटर रास्ते से गधेरे में उफान आ गया। जिस कारण गधेरे का पानी दो जगह बंट गया। जिससे मुख्य सड़क को तो कोई नुकसान तो नही हुआ लेकिन गांव जाने वाली पैदल पुलिया बह गई है।

Previous articleसेना में भर्ती होने वाले युवाओ के लिए अच्छी खबर 20 सितम्बर तक करे भर्ती के लिए आवेदन
Next articleसतपुली के निकट नवोदय विद्यालय में तेंदुआ घुसने से मची अफरा तफरी