लखनऊ- अपने बयानों को लेकर हमेशा विवादों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के बड़े नेता और मुलायम सिंह के करीबी आजम खान ने एक बार फिर विवादित बयान दिया हैं। इस बार उनका निशाना बनी है इंडियन आर्मी, जिस पर आजम खान ने गंभीर आरोप लगाते हुए ये तक कह दिया कि वह बलात्कार जैसे मामलों में भी शामिल रहती है।
आजम खान ने यह बयान रामपुर में एक कार्यक्रम के दौरान दिए। उनकी ये वीडियो मीडिया में आने के बाद विवाद खड़ा हो गया। सेना से जुड़ा मामला होने के कारण सपा के बाकी नेता भी आजम के इस बयान से दूरियां बनाते दिख रहे हैं।
इस संबंध में सपा प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने कहा कि आजम को ऐसे बयानों से बचना चाहिए। इस तरह के बयानों से सेना का मनोबल गिरता होता है, आजम जैसे बड़े नेताओं को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए। वही आम जनता में भी आजम खां के इस बयान को लेकर गहरा रोष है।