कोटद्वार। शुक्रवार रात मवकोट निवासी एक महिला खाना बनाते समय आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गयी। जिसके बाद महिला को उपचार के लिये यहां राजकीय चिकित्सालय में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंट रैफर कर दिया।
चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर मवाकोट निवासी राधा देवी पत्नी सोनू बीती गुरूवार रात चूल्हे में खाना बना रही थी। इसी दौरान वह आग की चपेट में आ गई। महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन जब मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गये। क्योंकि वहां पर राधा के कपड़ों ने पूरी तरह आग पकड़ ली थी। परिजनों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस गई थी। परिजनों ने आनन-फानन में उपचार के लिये यहां राजकीय संयुक्त चिकित्सालय लाये। जहां चिकित्सकों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया। चिकित्सकोें ने बताया कि आग की चपेट में आने से राधा का शरीर लगभग 55 प्रतिशत झुलस चुका है और उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया है।