आधार कार्ड ने बिछड़े परिवार को मिलाया

भोपाल।आधार कार्ड की उपयोगिता और अनुपयोगिता पर कई तरह के तर्क दिए जा रहे हैं। इस बीच एक अच्छी खबर आ रही है। आधार कार्ड ने यहां एक बिछड़े परिवार को मिला दिया। एक मंदबुद्धि युवक जो अपने परिवार से 2 साल पहले बिछड़ गया था। अब अपने परिवार के साथ है। मामला इंदौर की निरंजनपुर बस्ती का है। फिलहाल ये युवक बेंगलुरु में मानसिक रोगियों की एक संस्थान में है और उसे लेने के लिए परिवार और प्रशासन की टीम जल्द ही बेंगलुरु रवाना होगी।बिछड़ने के बाद दोबारा आधार कार्ड की वजह से परिवार से मिलने वाला ये भाग्यशाली युवक नरेंद्र उर्फ मोनू चंदेल है। मोनू मंदबुद्धि है और दो साल पहले अपने परिवार से बिछड़ गया था। परिजनों ने काफी तलाशा लेकिन नहीं मिला। दिसंबर 2015 में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

Previous articleपौड़ी में प्रसाशन ने हटाया अतिक्रमण
Next articleपिथौरागढ़ में नौ अस्पताल हुए डॉक्टर विहीन