कोटद्वार में आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करने के नाम पर ग्राहकों से ठगी

कोटद्वार- सरकार द्वारा सभी पुराने ग्राहकों के मोबाइल नम्बरों को आधार से लिंक कराने के आदेश सभी टेलीकॉम कंपनियों को जारी कर दिए गए है। इससे पुराने ग्राहकों की आईडी पर चलने वाले सिमों का दूसरो के द्वारा इस्तेमाल करने ग्राहकों पर रोक लग सकेगी। साथ ही आधार कार्ड से मोबाइल नंबर भी लिंक हो सकेंगे। इसके लिए ग्राहक किसी भी दुकान से अपना आधार नंबर मोबाइल नंबर से लिंक करा सकता है, जो कि बिल्कुल निशुल्क है। लेकिन कोटद्वार स्टेशन रोड पर कुछ दुकानदार इसके लिये ग्राहकों से 20-30 रुपये ले रहे है। जो कि नियम के विरुद्ध है। इससे पहले इन्ही दुकानदारो द्वारा JIO टेलीकॉम के फ्री सिम के पैसे भी लिए गए थे। लेकिन इन पर कोई कार्यवाही नही हो पा रही है। गौरव ठाकुर नाम के एक ग्राहक द्वारा जब इस संबंध में एक टेलीकॉम कम्पनी के डिस्ट्रीब्यूटर से शिकायत की गई तो पता चला कि वो खुद ग्राहकों से आधार लिंक के पैसे ले रहे है जिस कारण वो रिटेलरों पर भी लगाम नही लगा पा रहे है।

Previous articleनेगी जी की स्थिति में पहले से कुछ सुधार, मैक्स अस्पताल चल रहा इलाज
Next articleकोटद्वार बाजार आज बन्द