कोटद्वार- कोटद्वार के कालाबड़ में स्थानीय नागरिकों को भारत सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की इकाई सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा संचालित डिजिटल जन सेवा केंद्र द्वारा विभिन्न सेवाओं की जानकारी दी गयी व आधार कार्ड कैम्प का आयोजन किया गया। लोअर कालाबड़ के स्कूल नम्बर-4 व अपर कालाबड़ में रावत निवास, निकट प्रमिला हॉस्पिटल सैकड़ो की संख्या में लोगो ने अपना आधार कार्ड बनवाया व अपडेट कराया। इस कैम्प का आयोजन देवभूमी जन सेवा केंद्र के संचालक पीयूष सुयाल द्वारा किया गया। पीयूष ने बताया कि कैम्प में सैकड़ो लोगो ने अपना आधार कार्ड बनवाया व जिनके आधार कार्ड में गलतियां हुई थी या फिर उनका पता या कोई और जानकारी बदली है तो उसे भी अपडेट कराया गया।
इसके साथ ही रोजगार पंजीकरण के अंतर्गत युवाओ का पंजीकरण भी कराया गया। पीयूष के अनुसार कैम्प में मौजूद लोगों को डिजिटल सेवाओ से जुड़ी अन्य जानकारियां जैसे बीमा सुविधा, बैंक ग्राहक सेवा केंद्र, एटीएम का सही व सुरक्षित इस्तेमाल, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, श्रमिक पंजीकरण, पैन कार्ड, पासपोर्ट आवेदन आदि सभी प्रकार की जानकारी भी दी गयी, जिससे वे इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
कैम्प में सीएससी के जिला प्रबन्धक मनोज नैथानी, पंकज सुन्द्रियाल, आधार संचालक जॉनी, सतीश नेगी, हेमन्त, चंद्रकांत बलोधी आदि मौजूद रहे।