देहरादून: मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस रविवार 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी| यह प्रदर्शन महंगाई, बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी वृद्धि जैसे मुद्दों को लेकर किया जायेगा।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता महंगाई पर ‘हल्ला बोल’ रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलावा देश के अन्य राज्यों से पार्टी के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।
कांग्रेस सात सितंबर को कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3,500 किलोमीटर लंबी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ भी शुरू करेगी| जिसमें राहुल गांधी पैदल चलते हुए ‘महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए सांप्रदायिक सौहार्द बढ़ाएंगे।’
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान पार्टी नेता जमीनी स्तर पर आम आदमी से संपर्क करेंगे।