उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी के बाद बढ़ेगी ठंड, कोहरे का असर तेज; हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड में लंबे इंतजार के बाद हुई बारिश और बर्फबारी से लोगों को जहां राहत मिली है, वहीं अब मौसम का नया मिजाज ठंड को और तेज करने वाला है। पर्वतीय क्षेत्रों में शीतलहर का असर बढ़ने लगा है, जबकि मैदानी जिलों में घना कोहरा लोगों की परेशानी का कारण बनेगा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में सुबह के समय दृश्यता कम रहने और ठंड बढ़ने की चेतावनी दी है।

मौसम विज्ञान केंद्र के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, Haridwar और Udham Singh Nagar जिले में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग का कहना है कि इन इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है, जिससे यातायात प्रभावित होने की आशंका है।

इसके अलावा Dehradun, Pauri Garhwal, Nainital और Champawat जिलों के कुछ हिस्सों में भी सुबह के समय कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को सुबह और देर रात यात्रा करते समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।

बारिश और बर्फबारी के बाद पर्वतीय इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह और शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में कोहरे और सूखी ठंड का डबल असर देखने को मिल रहा है।

हालांकि दिन के समय तेज धूप खिलने से लोगों को कुछ राहत मिल रही है और मौसम सुहावना बना हुआ है, लेकिन सुबह-शाम ठंड का असर बरकरार है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम का यही पैटर्न जारी रह सकता है — दिन में धूप और सुबह-शाम कड़ाके की ठंड व कोहरा।

Previous articleउत्तराखंड में जल्द लागू होगी देवभूमि परिवार पहचान पत्र योजना, बजट सत्र में लाया जाएगा एक्ट
Next articleउत्तराखंड: नदियों-गदेरों के पानी में खतरनाक जीवाणु, अब प्रदेशभर में होगी पेयजल की माइक्रोबायोलॉजी जांच