उत्तरकाशी (हर्षिल):
जिले के हर्षिल थाना क्षेत्र अंतर्गत झाला गांव में बर्फबारी के बीच एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। अत्यधिक ठंड से बचने के लिए कमरे के भीतर अंगीठी जलाकर सोना एक युवक को भारी पड़ गया। अंगीठी से निकले जहरीले धुएं के कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान महेश (25 वर्ष) निवासी झाला के रूप में हुई है, जो स्थानीय स्तर पर एक होटल में काम करता था। बीती मंगलवार देर रात क्षेत्र में लगातार बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई थी। ठंड से बचने के उद्देश्य से महेश ने अपने कमरे में अंगीठी जलाई और उसी अवस्था में सो गया।
सुबह जब होटल में ठहरे यात्रियों को महेश दिखाई नहीं दिया तो उन्होंने इसकी सूचना होटल स्वामी को दी। इसके बाद स्थानीय लोगों के साथ होटल स्वामी उसके कमरे तक पहुंचे। कई बार आवाज देने के बाद भी जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो दरवाजा तोड़ा गया। कमरे के भीतर घना धुआं भरा हुआ था और महेश बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। जांच करने पर उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना तत्काल हर्षिल थाने को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की। इसके बाद शव को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को शव सौंप दिया गया और अंतिम संस्कार किया गया।
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ठंड के मौसम में बंद कमरों में अंगीठी, कोयले या किसी भी प्रकार के धुएं वाले हीटर का प्रयोग न करें। ऐसी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। विशेषकर बर्फबारी और अत्यधिक ठंड के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है।



