उत्तराखंड: बदरी-केदार के बाद गंगोत्री धाम में भी गैर हिंदुओं की एंट्री पर रोक, समिति का बड़ा फैसला

देहरादून/उत्तरकाशी।
उत्तराखंड में धार्मिक स्थलों की पवित्रता और परंपराओं को लेकर बड़ा निर्णय सामने आया है। बदरी-केदार मंदिर समिति के अधीन मंदिरों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध के बाद अब गंगोत्री धाम परिसर में भी गैर हिंदू समुदाय के लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला किया गया है। यह निर्णय गंगोत्री धाम मंदिर समिति की हालिया बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया।

मंदिर समिति की ओर से स्पष्ट किया गया है कि आगामी चारधाम यात्रा के दौरान यह नियम सख्ती से लागू किया जाएगा। समिति के अनुसार, गंगोत्री धाम और गंगा मंदिर परिसर में मुस्लिम और ईसाई समुदाय के लोगों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। हालांकि, सिख और बौद्ध धर्म को मानने वाले श्रद्धालुओं को इस प्रतिबंध से बाहर रखा गया है और उन्हें मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

गंगोत्री धाम मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताया कि धाम के तीर्थ पुरोहित लंबे समय से गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे। हाल के दिनों में बदरी-केदार मंदिर समिति के निर्णय के बाद इस विषय पर एक व्यापक मुहिम शुरू हुई, जिसके चलते गंगोत्री धाम मंदिर समिति ने भी इस प्रस्ताव को समर्थन दिया और औपचारिक रूप से इसे लागू करने का फैसला लिया।

उन्होंने कहा कि आगामी अप्रैल माह से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा के साथ ही यह नियम प्रभावी हो जाएगा। इसके बाद किसी भी गैर हिंदू को धाम परिसर और आसपास के क्षेत्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। सेमवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि सिख और बौद्ध धर्म के अनुयायियों को सनातन परंपरा का अंग माना जाता है, इसलिए उनके मंदिर में प्रवेश पर किसी प्रकार की रोक नहीं होगी।

मंदिर समिति का तर्क है कि जो लोग सनातन धर्म और उसकी परंपराओं का सम्मान नहीं करते, उन्हें मंदिर और उसके आसपास प्रवेश की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। समिति का कहना है कि यह निर्णय धार्मिक भावनाओं की रक्षा और धाम की मर्यादा बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है।

इस फैसले के बाद प्रदेश में धार्मिक स्थलों से जुड़े नियमों और सामाजिक विमर्श को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, वहीं चारधाम यात्रा से पहले इसे एक अहम और दूरगामी निर्णय माना जा रहा है।

Previous articleउत्तराखंड में मौसम का कहर जारी: ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी-हिमस्खलन का अलर्ट, कई जिलों में स्कूल बंद