Uttarkashi Earthquake: देर रात भूकंप से डोली उत्तरकाशी की धरती, झटके महसूस, जनहानि नहीं

उत्तरकाशी।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में देर रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिससे कुछ देर के लिए लोगों में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस प्राकृतिक घटना में कहीं से भी किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना सामने नहीं आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात लगभग 10 बजकर 05 मिनट पर उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटके महसूस होते ही जिला प्रशासन सतर्क हो गया और कंट्रोल रूम द्वारा तत्काल आईएमडी देहरादून को दूरभाष के माध्यम से इसकी सूचना दी गई।

आईएमडी से मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता बेहद कम होने के कारण यह उनके सिस्टम पर रिकॉर्ड नहीं हो सका। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया कि भूकंप की तीव्रता इतनी न्यून थी कि इससे किसी प्रकार का नुकसान होने की संभावना नहीं रही।

इसके बाद प्रशासन ने जनपद की सभी तहसीलों से स्थिति की जानकारी ली। चिन्यालीसौड़, डुण्डा, भटवाड़ी, मोरी, पुरोला और बड़कोट तहसील क्षेत्रों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, वहां कहीं भी भूकंप के झटके महसूस नहीं किए गए। सभी क्षेत्रों में स्थिति सामान्य बताई गई है।

जिला प्रशासन ने बताया कि जनपद की सभी तहसीलें पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी भी तरह की आपात स्थिति नहीं है। साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

फिलहाल उत्तरकाशी जिले में स्थिति पूरी तरह सामान्य बनी हुई है और प्रशासन लगातार निगरानी बनाए हुए है।

Previous articleBudget 2026-27: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 9वें बजट की ‘कोर टीम’ तैयार, जानिए कौन हैं बजट के मुख्य शिल्पकार
Next articleउत्तराखंड में यूसीसी को एक साल: हरीश रावत का हमला, बोले—यह सनातन धर्म के खिलाफ कदम