चमोली। पंचांग पूजा एवं विधिवत गणना के बाद चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है। मंदिर के कपाट आगामी 18 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। यह घोषणा शुक्रवार सुबह गोपीनाथ मंदिर परिसर में पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठानों के पश्चात की गई।
पपड़ियाणा गांव के पंडित दिनेश चंद्र थपलियाल ने सुबह नौ बजे पंचांग पूजा और गणना संपन्न कराते हुए बताया कि 18 मई को दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में रुद्रनाथ मंदिर के कपाट विधिवत खोले जाएंगे। इस अवसर पर मंदिर समिति, स्थानीय पुजारीगण और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
मंदिर के पुजारी हरीश भट्ट ने जानकारी दी कि 15 मई (ज्येष्ठ संक्रांति) को रुद्रनाथ की उत्सव डोली शीतकालीन गद्दीस्थल गोपीनाथ मंदिर के गर्भगृह से बाहर लाई जाएगी। डोली को दिनभर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा जाएगा। 16 मई को भी डोली गोपीनाथ मंदिर परिसर में ही विराजमान रहेगी।
17 मई को प्रातः आठ बजे डोली ल्वींठी खर्क के लिए प्रस्थान करेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा। इसके बाद 18 मई को डोली रुद्रनाथ के लिए रवाना होकर दोपहर 12 बजे मंदिर परिसर पहुंचेगी। निर्धारित शुभ मुहूर्त 12:57 बजे कपाट खोलकर विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न की जाएगी।
कपाट खुलने की घोषणा के साथ ही क्षेत्र में धार्मिक उत्साह का माहौल है। देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन एवं मंदिर समिति तैयारियों में जुट गई है।



