अखिलेश यादव का भाजपा पर तीखा हमला: शंकराचार्य से प्रमाणपत्र मांगना सनातन धर्म का अपमान, साधु-संत हमारी परंपरा की पहचान

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने माघ मेले के दौरान शंकराचार्य से जुड़ी कथित घटना को लेकर भाजपा सरकार पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी द्वारा शंकराचार्य से उनका परिचय या प्रमाणपत्र मांगा गया है, तो यह सनातन धर्म का घोर अपमान है। इससे बड़ा अपमान और कुछ हो ही नहीं सकता।

अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शंकराचार्य और सभी साधु-संत हमारी संस्कृति और सनातन परंपरा की शोभा हैं। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु और अनुयायी उनसे मिलने और आशीर्वाद लेने आते हैं। यही सनातन धर्म की सदियों पुरानी परंपरा रही है। उन्होंने संकेत दिया कि उनका यह बयान माघ मेले के दौरान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के साथ हुई घटना के संदर्भ में है।

सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सनातन परंपराओं को तोड़ने का काम कर रही है और जानबूझकर साधु-संतों एवं शंकराचार्यों का अपमान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा को अपने अधिकारियों के माध्यम से ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए। शंकराचार्य और साधु-संतों के साथ किया गया दुर्व्यवहार न केवल निंदनीय है, बल्कि समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला भी है।

अखिलेश यादव ने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी हमेशा साधु-संतों और शंकराचार्यों से आशीर्वाद लेकर जनता की सेवा करती रही है। उन्होंने कहा कि जो साधु-संत सत्य और सच्चाई के मार्ग पर चलते हैं, वही असली संत होते हैं। कुछ लोग सरकार के इशारों पर चलते हैं, उन्हें सच्चा संत नहीं कहा जा सकता।

भाजपा सरकार पर आगे निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार मनमानी पर उतारू है और लोगों की आवाज तथा सच्चाई को दबाने का प्रयास कर रही है। जो लोग भाजपा की नीतियों या सोच से सहमत नहीं हैं, उन्हें विभिन्न तरीकों से प्रताड़ित किया जा रहा है। नोटिस भेजे जाते हैं और केंद्रीय एजेंसियों जैसे सीबीआई और ईडी के माध्यम से परेशान किया जाता है।

महंत शुभम गिरी बने सपा उत्तराखंड के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष

इसी बीच समाजवादी पार्टी संगठन से जुड़ी एक अहम घोषणा भी की गई। अखिलेश यादव ने महंत शुभम गिरी को समाजवादी पार्टी उत्तराखंड का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस संबंध में अखिलेश यादव के निजी सचिव गंगाराम द्वारा प्रेस बयान जारी किया गया। महंत शुभम गिरी हरिद्वार के निवासी हैं और पार्टी को उत्तराखंड में मजबूत करने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।

Previous articleहरिद्वार पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, गुरुवार को तीन अहम कार्यक्रमों में लेंगे भाग
Next articleजालौन: किसान के घर से 80 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर चोरी, माघ मेला गए थे प्रयागराज