उत्तराखंड: किच्छा से कांग्रेस विधायक के बेटे पर नकाबपोशों का जानलेवा हमला, CM धामी ने दिए जांच के आदेश

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे सौरभ राज बेहड़ पर तीन नकाबपोश हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना रविवार शाम की है। सौरभ राज बेहड़ आवास विकास क्षेत्र में स्थित अपने घर से पुलिस चौकी जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया और लाठियों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमला इतना गंभीर था कि सौरभ मौके पर ही गिर पड़े, जबकि हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सौरभ को गंभीर हालत में अस्पताल भिजवाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, उनके शरीर पर कई गंभीर चोटें आई हैं और उनकी स्थिति फिलहाल चिंताजनक बनी हुई है। डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं संज्ञान लिया। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने किच्छा से कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ से फोन पर बातचीत की और पूरी घटना की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि हमलावरों की जल्द से जल्द पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए।

उल्लेखनीय है कि तिलक राज बेहड़ किच्छा विधानसभा सीट से विधायक हैं और राज्य सरकार में पूर्व मंत्री भी रह चुके हैं। सौरभ राज बेहड़ उनके छोटे बेटे हैं। घटना की खबर फैलते ही अस्पताल में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कांग्रेस नेताओं, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और विधायक के समर्थकों ने अस्पताल पहुंचकर हालात की जानकारी ली।

इस बीच, विधायक तिलक राज बेहड़ ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने समझौते के बहाने उनके बेटे को पुलिस चौकी बुलाया था और इसके बाद उस पर सुनियोजित तरीके से हमला कराया गया। उन्होंने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और हमलावरों की तलाश में टीमें गठित की गई हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।

Previous articleGaza Peace Initiative: गाजा में शांति पहल के लिए भारत को न्योता, ट्रंप ने ‘बोर्ड ऑफ पीस’ में शामिल होने का दिया प्रस्ताव
Next articleDehradun News: छात्रों की सुरक्षा के लिए बड़ा फैसला, जिले के 79 जर्जर स्कूल होंगे ध्वस्त, डीएम ने जारी किया एक करोड़ का बजट