अंकिता भंडारी प्रकरण: ऑडियो वायरल मामले में आज एसआईटी को मोबाइल सौंपेंगी उर्मिला सनावर

देहरादून।
बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े एक ऑडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदेशभर में मची हलचल के बीच मामले की जांच में अहम कदम उठाया जा रहा है। ऑडियो वायरल प्रकरण में पूछताछ के बाद उर्मिला सनावर मंगलवार को विशेष जांच टीम (एसआईटी) के समक्ष अपना मोबाइल फोन जमा करेंगी। एसआईटी मोबाइल फोन और वायरल ऑडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए लैब भेजेगी, ताकि ऑडियो की सत्यता और उससे जुड़े तथ्यों की वैज्ञानिक पड़ताल की जा सके।

बताया जा रहा है कि हाल ही में पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के बीच हुई कथित बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस ऑडियो में अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ी कुछ अहम बातें सामने आने का दावा किया गया, जिसके बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए बहादराबाद और झबरेड़ा थानों में सुरेश राठौर व उर्मिला सनावर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

सूत्रों के अनुसार, दोनों के खिलाफ पहले से दर्ज मामलों और ताजा प्रकरण की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पुलिस कप्तान के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी ने जांच को आगे बढ़ाते हुए बीते बृहस्पतिवार को उर्मिला सनावर से पूछताछ की, जबकि शुक्रवार को सुरेश राठौर से सवाल-जवाब किए गए। पूछताछ के दौरान उर्मिला सनावर ने अपने मोबाइल फोन जांच के लिए सौंपने की जानकारी दी थी।

इस संबंध में महामंडलेश्वर स्वामी दर्शन भारती महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को उर्मिला सनावर अपने मोबाइल फोन एसआईटी को सौंपेंगी। जांच एजेंसी मोबाइल डेटा, कॉल रिकॉर्ड्स और वायरल ऑडियो की तकनीकी जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।
प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही ऑडियो की प्रामाणिकता और उससे जुड़े आरोपों पर स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Previous articleUttarakhand Weather Update: पहाड़ों में पाला, मैदानों में शीतलहर का कहर; जानिए कब बदल सकता है मौसम
Next articleउत्तराखंड परिवहन विभाग के प्रवर्तन कर्मियों की वर्दी बदलेगी, रैंक के अनुसार तय होगा नया यूनिफॉर्म पैटर्न