अयोध्या में राम मंदिर और उसके आसपास के पवित्र क्षेत्रों की मर्यादा बनाए रखने के लिए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। अब राम मंदिर परिसर और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग की निर्धारित परिधि के भीतर किसी भी प्रकार के नॉनवेज खाद्य पदार्थों की बिक्री और डिलीवरी पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है। यह प्रतिबंध अब केवल होटल, ढाबे और दुकानों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनियों पर भी समान रूप से लागू होगा।
प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार, राम मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में संचालित होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे, गेस्ट हाउस, होम-स्टे, दुकानदारों के साथ-साथ ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स को भी इस निर्णय की औपचारिक जानकारी दे दी गई है। सभी संबंधित प्रतिष्ठानों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रतिबंधित क्षेत्र में नॉनवेज खाद्य पदार्थों की बिक्री, परोसने या डिलीवरी से पूरी तरह परहेज करें।
सहायक खाद्य आयुक्त मानिक चंद्र सिंह ने बताया कि राम मंदिर क्षेत्र में नॉनवेज बिक्री पर पहले से ही प्रतिबंध लागू है, लेकिन इसके बावजूद कुछ होटल, गेस्ट हाउस और होम-स्टे द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। प्रशासन को शिकायतें मिली थीं कि पर्यटकों को ऑनलाइन माध्यम से नॉनवेज भोजन मंगवाकर परोसा जा रहा है, जिससे क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही थी।
इन्हीं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने अब ऑनलाइन नॉनवेज फूड डिलीवरी पर भी स्पष्ट रूप से रोक लगा दी है। संबंधित सभी ऑनलाइन डिलीवरी कंपनियों को आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी भी प्रकार से नॉनवेज भोजन की आपूर्ति न हो सके।
प्रशासन ने साफ किया है कि इस आदेश का सख्ती से पालन कराया जाएगा। इसके लिए नियमित निगरानी की जाएगी और यदि कोई प्रतिष्ठान या डिलीवरी कंपनी नियमों का उल्लंघन करती पाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि राम मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्रों की धार्मिक गरिमा और पवित्रता बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



