देहरादून की हवा हुई बेहद जहरीली, लगातार दूसरे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचा AQI 329

देहरादून।
राजधानी देहरादून में वायु गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 329 दर्ज किया गया है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। लगातार दूसरे दिन देहरादून की हवा इस खतरनाक स्तर पर बनी हुई है, जिससे आम लोगों की सेहत पर गंभीर असर पड़ने की आशंका बढ़ गई है।

सीपीसीबी द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि देश के 242 शहरों की वायु गुणवत्ता का आकलन किया गया, जिसमें 15 शहर ऐसे हैं जहां हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है। इन शहरों की सूची में देहरादून भी शामिल है। इससे पहले बुधवार को देहरादून का AQI 318 दर्ज किया गया था, जबकि 28 दिसंबर को भी यह 301 के स्तर पर रहा था।

विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दियों में तापमान में गिरावट, वाहनों से निकलने वाला धुआं, निर्माण कार्यों की धूल और पराली या कचरे के जलने जैसी गतिविधियां वायु प्रदूषण को और बढ़ा रही हैं। खराब हवा का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों, बच्चों और सांस की बीमारी से ग्रसित लोगों पर पड़ सकता है।

ऋषिकेश की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर
सीपीसीबी की रिपोर्ट के मुताबिक ऋषिकेश में वायु गुणवत्ता देहरादून की तुलना में बेहतर स्थिति में है। बुधवार को ऋषिकेश का AQI 136 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। वहीं काशीपुर शहर की ताजा रिपोर्ट उपलब्ध नहीं हो सकी, हालांकि 30 दिसंबर को काशीपुर का AQI 182 दर्ज किया गया था।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि अत्यधिक प्रदूषण के समय अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें, मास्क का प्रयोग करें और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। प्रशासन से भी वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है।

Previous articleWelcome 2026: पहाड़ से मैदान तक जश्न में डूबा उत्तराखंड, आतिशबाजी और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ नए साल का स्वागत
Next articleUttarakhand News: परिवहन निगम के बेड़े में शामिल हुईं 112 नई बसें, सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी