लखनऊ। राजधानी लखनऊ में ई-रिक्शा में सफर कर रहे एक युवक के साथ मोबाइल चोरी और यूपीआई फ्रॉड की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बगल में बैठे अज्ञात युवक ने मौका पाकर पीड़ित का मोबाइल फोन चोरी कर लिया और उसके बाद यूपीआई के जरिए खाते से करीब 92 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना हसनगंज थाना क्षेत्र के डालीगंज इलाके की है। डालीगंज निवासी विवेक कुमार ने बताया कि 19 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे वह कपूरथला से आईटी चौराहे की ओर ई-रिक्शा से जा रहे थे। इसी दौरान ई-रिक्शा में उनके बगल में बैठा एक युवक धीरे से उनकी जेब से मोबाइल फोन निकालकर फरार हो गया।
कुछ देर बाद जब विवेक को मोबाइल चोरी होने का अहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत अपना सिम कार्ड ब्लॉक करा दिया। हालांकि, इसके बावजूद आरोपी ने उनके मोबाइल में मौजूद यूपीआई अकाउंट का दुरुपयोग करते हुए 13 अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 92,201 रुपये उनके बैंक खाते से निकाल लिए।
पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर जानकारी ली तो उन्हें खाते से रकम निकलने की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्होंने तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और महानगर थाने में तहरीर दी।
इस मामले में इंस्पेक्टर महानगर अखिलेश मिश्र ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर चोरी और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक परिवहन में सफर करते समय अपने मोबाइल और कीमती सामान को लेकर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।



