चमोली: गौचर कृषि मेले में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में

चमोली जिले के गौचर में आयोजित कृषि मेले के दौरान शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के तहत कार्रवाई करते हुए कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

बताया जा रहा है कि गौचर में आयोजित इस कृषि मेले में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल होने पहुंचे थे। नेताओं के आगमन के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेले के दौरान प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे स्थिति कुछ समय के लिए तनावपूर्ण हो गई।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने, जंगली जानवरों से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने सहित अन्य स्थानीय मुद्दों को लेकर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार डिमरी के अनुसार, कांग्रेस कार्यकर्ता शिव गंगा वेडिंग प्वाइंट पर एकत्र हुए और वहां से प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास किया।

हालांकि, पुलिस ने पहले से ही बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक लिया। जब कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पार करने का प्रयास करने लगे, तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेना शुरू कर दिया। इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस वाहनों में बैठाकर थाने ले जाया गया।

प्रशासन का कहना है कि वीवीआईपी मूवमेंट और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई की गई। वहीं, कांग्रेस नेताओं ने पुलिस कार्रवाई को लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताते हुए विरोध जताया है। घटना के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Previous articleबांके बिहारी मंदिर की एडवाइजरी: नववर्ष पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक न आने की अपील
Next articleUP Crime News: जन्मदिन की पार्टी में डांस बना कत्ल की वजह, जीजा ने साले की चाकू मारकर हत्या; मेरठ में सनसनी