मसूरी में विंटर लाइन कार्निवाल का भव्य आगाज, पहली बार हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा; 24 से 29 दिसंबर तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में बहुप्रतीक्षित विंटर लाइन कार्निवाल का रंगारंग और भव्य शुभारंभ हो गया है। कार्निवाल की शुरुआत पारंपरिक सांस्कृतिक यात्रा के साथ की गई, जिसमें उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली। ढोल-दमाऊ की गूंज, लोकगीतों और पारंपरिक नृत्यों ने पूरे शहर को उत्सवमय माहौल से सराबोर कर दिया।

कार्निवाल का विधिवत शुभारंभ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया। इस अवसर को ऐतिहासिक बनाते हुए सांस्कृतिक यात्रा के दौरान पहली बार हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई, जिसने स्थानीय लोगों और पर्यटकों का मन मोह लिया। आसमान से बरसते फूलों के बीच निकली सांस्कृतिक यात्रा कार्निवाल का प्रमुख आकर्षण रही।

24 से 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस कार्निवाल के दौरान शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और पर्यटन स्थलों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी। लंढौर सर्वे मैदान से लेकर लाइब्रेरी चौक तक निकली सांस्कृतिक यात्रा में उत्तराखंड के लोक कलाकारों, विभिन्न सांस्कृतिक दलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्कूली छात्राओं और राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

सांस्कृतिक यात्रा का शुभारंभ मसूरी महोत्सव समिति के सचिव एवं एसडीएम राहुल आनंद और पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के दौरान लाइब्रेरी चौक पर आईटीबीपी बैंड टीम ने शानदार प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके साथ ही पारंपरिक मंगल गीतों का आयोजन भी किया गया, जिसने कार्यक्रम को और अधिक गरिमामय बना दिया।

विंटर लाइन कार्निवाल के माध्यम से मसूरी में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति, परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्निवाल के आगामी दिनों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, प्रतियोगिताओं और मनोरंजन कार्यक्रमों के जरिए पर्यटकों को यादगार अनुभव मिलने की उम्मीद है।

Previous articleBJP Political Outlook 2025-26: दिल्ली-बिहार में ऐतिहासिक जीत, युवा नेतृत्व की एंट्री; 2026 में भाजपा के सामने बड़ी राजनीतिक चुनौतियां
Next articleलखनऊ: राहुल गांधी, सोनिया, प्रियंका और खड़गे सहित कांग्रेस नेताओं को कोर्ट का नोटिस; आरएसएस-भारत विरोधी बयान का मामला